भारत की उप-कप्तान स्मृति मंधाना महिलाओं की आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में एक पायदान के सुधार के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। मंधाना के नाम ७३८ रेटिंग अंक हैं और वह वनडे प्रारूप में भारत की शीर्ष रैंकिंग वाली बल्लेबाज हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस सूची में अपना नौवां स्थान बरकरार रखा है। श्रीलंका की दिग्गज बल्लेबाज चामरी अट्टापट्टू तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गर्इं, जबकि टीम की उनकी साथी बल्लेबाज नीलाक्षिका डी. सिल्वा (तीन पायदान ऊपर ३२वें), हर्षिता समरविक्रमा (आठ स्थान ऊपर ४४वें) और कविशा दिलहारी (चार स्थान ऊपर ५०वें पायदान) ने भी रैंकिंग में सुधार किया। मंधाना टी-२० अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में चौथे स्थान का बचाव करने में सफल रहीं। समरविक्रमा और आयरलैंड की सलामी बल्लेबाज गैबी लुईस करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने में सफल रहीं। श्रीलंका और आयरलैंड के बीच दूसरे टी-२० अंतरराष्ट्रीय में ४४ गेंद में ६५ रन बनानेवालीं समरविक्रमा तीन स्थान के सुधार के साथ १३वें तो वहीं ७५ गेंद में ११९ रन की मैच जिताऊ पारी खेलनेवाली लुईस चार स्थान के सुधार के साथ २१वें स्थान पर पहुंच गर्इं। लुईस इससे पहले जुलाई २०२२ में इस रैंकिंग पर पहुंची थीं।