भारतीय महिला टीम का आयरलैंड के खिलाफ घर पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने ५० ओवर्स में ४३५ रनों का स्कोर बना दिया, जो महिला और पुरुष दोनों में ही वनडे फॉर्मेट में अभी तक का सबसे ज्यादा स्कोर है। भारतीय महिला टीम के लिए इस सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना संभाल रही थीं, जिनका बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला, लेकिन वे बतौर कप्तान टीम इंडिया की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान मिताली राज का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गईं। मंधाना के नेतृत्व में जहां टीम ने इस सीरीज में क्लीन स्वीप करने में सफलता हासिल की, वहीं उनके बल्ले से कुल २४९ रन निकले। भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में अब तक ये किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में बतौर कप्तान दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर मिताली राज का नाम है, जिन्होंने साल २०१२ में इंग्लैंड के खिलाफ ५ मैचों की वनडे सीरीज में कप्तानी करते हुए कुल २५१ रन बनाए थे।