मुख्यपृष्ठखेलमंधाना का कारनामा! ... स्मृति बनीं सबसे तेज ४००० रन पूरा करने...

मंधाना का कारनामा! … स्मृति बनीं सबसे तेज ४००० रन पूरा करने वाली तीसरी खिलाड़ी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। वह वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज ४,००० रन बनाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। मंधाना ने १० जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। ​​वह अब वनडे में ४,००० रन का आंकड़ा पार करने वाली दुनिया की १५वीं महिला बन गई हैं और मिताली राज के बाद ऐसा करने वाली केवल दूसरी भारतीय हैं। मंधाना ने लक्ष्य का पीछा करते हुए नौवें ओवर में अर्लीन केली की गेंद पर सिंगल लेकर यह उपलब्धि हासिल की। ​​नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की अगुआई करते हुए मंधाना ने २९ गेंद पर ४१ रन की तेज पारी खेली। मंधाना ने डेब्यूटेंट प्रतीक रावल (८९) के साथ ७० रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिससे भारत को २३९ रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ठोस शुरुआत मिली। यह वनडे मंधाना का इस प्रारूप में ९५वां मैच था, जिससे वह ४,००० रन बनाने वाली सबसे तेज भारतीय महिला और कुल मिलाकर तीसरी सबसे तेज खिलाड़ी बन गर्इं। स्मृति मंधाना का शानदार प्रदर्शन भारत के लिए अहम रहा है। वे २०२४ में वनडे और टी-२० दोनों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं और एक वैâलेंडर वर्ष में सभी फॉर्मेट में किसी महिला क्रिकेटर द्वारा सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके अलावा, उन्होंने २०२४ में भारत के एकमात्र टेस्ट मैच में शतक बनाया और साल के दौरान चार वनडे शतक दर्ज किए, जो इतिहास में किसी भी महिला खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा रहा है।

अन्य समाचार