मुख्यपृष्ठखेलमंधाना का तूफानी अंदाज... शतक जड़कर बनाया रिकॉर्ड

मंधाना का तूफानी अंदाज… शतक जड़कर बनाया रिकॉर्ड

कल भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच हुए मैच में जीत किसी भी टीम की हुई हो लेकिन जलवा तो उपकप्तान स्मृति मंधाना का ही देखने को मिला। दरअसल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान मंधाना के बल्ले ने कल तूफानी पारी खेलते हुए एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने ११७ रन की पारी खेलकर मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, भारतीय महिला और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच कल बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही, लेकिन ओपनर बैटर और उपकप्तान स्मृति मंधाना ने टीम की पारी को संभाला और संकटमोचकीय पारी खेली। स्मृति ने इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में भी एक बड़ा मुकाम हासिल किया। स्मृति मंधाना ने इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने ७,००० रन का आंकड़ा पार किया। ऐसा करने वाली स्मृति मंधाना भारतीय महिला टीम की दूसरी प्लेयर बनीं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कारनामा किया उनसे पहले मिताली राज ने यह काम किया था। दरअसल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अप्रâीका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शुरुआत से ही अपने विकेट गंवाए। ९९ रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम पैवेलियन लौट चुकी थी। हालांकि, उपकप्तान स्मृति मंधाना ने टीम की पारी को संभाला और ६१ गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके वनडे करियर का २७वां अर्धशतक रहा।

अन्य समाचार