विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
प्रख्यात पर्यावरणप्रेमी व देश की शीर्ष राजनीतिज्ञ पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को इस वर्ष के दत्तोपंत ठेंगड़ी सेवा सम्मान से नवाजा जाएगा। डॉ. मंगलम स्वामीनाथन फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध ट्रस्टी डॉ. आर बालाशंकर ने रविवार को ये घोषणा की है।
उन्होंने बताया कि गांधी ने पर्यावरण संरक्षण व जीव संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। उनको यह पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर पशुओं और पर्यावरण के प्रति करुणा और संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करने में उनके योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है। आगामी २८ नवंबर को नई दिल्ली के संसद मार्ग स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित डॉ. मंगलम स्वामीनाथन फाऊंडेशन के राष्ट्रीय उत्कृष्ट पुरस्कार समारोह में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।