मुख्यपृष्ठखेलमनिका की मुस्कान

मनिका की मुस्कान

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा अपने खेल के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। मनिका फिटनेस प्रâीक हैं और वह अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान देती हैं। जिम, योगा और शारीरिक गतिविधियां उनके डेली रूटीन में शामिल हैं। वो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं, लेकिन खास मौकों पर वह पोस्ट जरूर शेयर करती हैं। इसी कड़ी में मनिका बत्रा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कल सुबह एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में मनिका बत्रा बहुत ही क्यूट नजर आ रही हैं। इसके अलावा मनिका बत्रा ने अपने फेवरेट ब्रेकफास्ट की तस्वीर भी शेयर की है। बता दें कि मनिका का फेवरेट ब्रेकफास्ट पोहा है और उन्हें नाश्ते में पोहा खाना काफी पसंद है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी खुशी का जिक्र करते हुए कैप्शन में मजेदार अंदाज में लिखा, `अरे भाई, आपको इस तरह मुस्कुराने का मौका किसने दिया? मैं-पोहा।’ फैंस उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। मनिका बत्रा ने मात्र ५ साल की उम्र से ही टेबल टेनिस खेलना शुरू कर दिया था। ८ साल की उम्र में मनिका ने पहली बार अंडर-८ राज्य स्तरीय टूर्नामेंट जीता था।

अन्य समाचार