मुख्यपृष्ठखेलमांजरेकर ने कही मन की बात ... बहुत हुआ आराम  ...अब मैदान...

मांजरेकर ने कही मन की बात … बहुत हुआ आराम  …अब मैदान में आओ रोहित-विराट

संजय मांजरेकर खुलकर अपनी राय देने के लिए जाने जाते रहे हैं और इस पूर्व क्रिकेटर की ताजा टिप्पणी ने क्रिकेट में एक नई बहस शुरू कर दी है। मांजरेकर ने दलीप ट्रॉफी से सीनियर भारतीय खिलाड़ियों के नदारद रहने के फैसले पर कुछ ऐसा कहा है कि जिससे कई लोग नाराज हो सकते हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी ५ सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। एक ट्वीट में मांजरेकर ने आंकड़ों से अपनी बात पुख्ता करने की कोशिश की है। मांजेरकर ने कहा कि भारत ने बीते पांच साल में २४९ अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और सीनियर खिलाड़ियों ने इस दौरान खूब आराम किया है और ऐसे में उन्हें मैच प्रैक्टिस हासिल करने के लिए दलीप ट्रॉफी में चुना जाना चाहिए था।

अन्य समाचार