मुख्यपृष्ठनए समाचारमनोज तिवारी ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर पी मुस्लिम विक्रेता की दुकान...

मनोज तिवारी ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर पी मुस्लिम विक्रेता की दुकान पर चाय … सफाई में कहा-मैं कांवड़ यात्रा पर नहीं हूं

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि रविवार को हरिद्वार से लौटते समय उन्होंने कांवड़ यात्रा मार्ग पर एक मुस्लिम विक्रेता की दुकान पर चाय पी थी, लेकिन ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वे यात्रा का हिस्सा नहीं थे।
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के उस आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है, जिसमें कहा गया था कि कांवड़ियों के मार्ग पर स्थित भोजनालयों पर मालिकों को अपना नाम प्रदर्शित करना होगा। न्यायालय ने कहा कि मालिकों को यह प्रदर्शित करना होगा कि वे कांवड़ियों को किस तरह का भोजन बेच रहे हैं।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद तिवारी ने कहा, ‘मालिक का नाम तो पता होना ही चाहिए। कल हरिद्वार से लौटते समय मैंने देखा कि एक खास दुकान का मालिक मुस्लिम था और मैंने वहां चाय पी… ऐसा इसलिए क्योंकि मैं कांवड़ यात्रा पर नहीं हूं। अगर कोई उस यात्रा पर जा रहा है और अपनी पवित्रता के लिए ऐसी दुकान से दूर रहना चाहता है, तो इसमें क्या आपत्ति है? कोई कांवड़िया ऐसी जगह वैâसे खा सकता है, जहां रोजाना मांसाहारी खाना बनता हो?’

अन्य समाचार