सामना संवाददाता / मुंबई
मनपा ने वित्त वर्ष २०२३-२४ के लिए अपने कुल बजट की १२ फीसदी राशि का प्रावधान स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए किया है। मनपा ने पिछले वित्त वर्ष में स्वास्थ्य के लिए ६,९३३ करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। हालांकि, मुंबईकरों के स्वास्थ्य को लेकर सजग रहने का ढिंढोरा पीटनेवाली मनपा ने अपने बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र पर भी वैंâची चलाई है। इस बार स्वास्थ्य के लिए बजट में ९ फीसदी की कटौती कर ६,३०९.३८ करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। फिलहाल कहा जा रहा है कि मनपा कोरोना महामारी में पैदा हुई स्थिति को भूल गई है। इसीलिए बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र की निधि को कम किया है। हालांकि, बजट में गैर संचारी रोगों पर विशेष फोकस किया गया है।
मनपा अधिकारियों के मुताबिक, बीते दो वर्षों में सबसे ज्यादा फोकस कोविड महामारी पर था। इसके कारण स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बजट आवंटन में बढ़ोतरी की जरूरत थी। इस वर्ष मनपा पूरे मुंबई में स्क्रीनिंग मुहिम आयोजित करके गैर-संचारी रोगों पर ध्यान केंद्रित करेगी। मनपा आयुक्त डॉ. इकबाल सिंह चहल ने कहा कि मनपा द्वारा हाल ही में किए गए सर्वेक्षण से पता चला है कि ३४ प्रतिशत व्यक्तियों में उच्च रक्तचाप और १५ वर्ष से अधिक आयु के १८ प्रतिशत व्यक्तियों में मधुमेह पाया गया है। उच्च रक्तचाप और मधुमेह के रोगी न केवल उच्च जोखिम रहते हैं, बल्कि असमय होनेवाली मौतों के साथ-साथ हृदय रोग, स्ट्रोक, गुर्दे की बीमारी और आंखों की समस्याओं जैसी जटिलताओं के भी चपेट में आ सकते हैं।
हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे स्वास्थ्य केंद्र के लिए रु. ५० करोड़
प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने के लिए मनपा ने ‘हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे स्वास्थ्य केंद्र’ शुरू किया है। स्वास्थ्य केंद्र और पॉलिक्लिनिक में अब तक तीन लाख नागरिकों ने इलाज कराया है। इसे मिल रहे प्रतिसाद को देखते हुए शहर में ३१ मार्च तक १८ अतिरिक्त पॉलिक्लिनिक, डायग्नोस्टिक सेंटर और १३१ एचबीटी स्वास्थ्य केंद्र शुरू करने का नियोजन है। हालांकि, अब तक १०६ एचबीटी स्वास्थ्य केंद्र शुरू हैं, जिसे ३१ मार्च तक २०८ तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही अगले साल तक ५०० एचबीटी स्वास्थ्य केंद्र शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। फिलहाल बजट में इसके लिए ५० करोड़ रुपए प्रस्तावित किया गया है।
शहर में शुरू हैं १३५ शिव योग केंद्र
मनपा आयुक्त डॉ. चहल ने बताया कि मनपा के २४ वॉर्डों में १३५ शिव योग केंद्र चलाए जा रहे हैं, जिसका लाभ ६,००० मुंबईकर उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बजट में शिव योग केंद्र के लिए पांच करोड़ रुपए की निधि का प्रावधान किया गया है।
अस्पतालों का होगा पुनर्विकास
मुंबई शहर में स्थित विभिन्न उपनगरीय अस्पतालों का पुनर्विकास किया जाएगा। इसके लिए बजट में निधि का प्रावधान किया गया है। मुलुंड के श्रीमती एम.टी. अग्रवाल, गोवंडी के शताब्दी और बोरीवली के भगवती अस्पताल के पुनर्विकास का काम प्रगति पर है, जो अक्टूबर २०२३ में पूरा हो जाएगा।