धीरेंद्र उपाध्याय / मुंबई
मुंबई में जन्म लेनेवाले बच्चों का सफलतापूर्वक टीकाकरण करने में मुंबई मनपा को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इन कठिनाइयों को दूर करने के लिए मनपा ने `इंद्रधनुष’ अभियान के तहत शहर के सभी बच्चों का टीकाकरण करने का निर्णय लिया है। इसके तहत अतिरिक्त आयुक्त (स्वास्थ्य) सुधाकर शिंदे के नेतृत्व में मुंबई में बच्चों के टीकाकरण में आनेवाली समस्याओं को हल करने और एक विशेष अभियान लागू करने के लिए आयोजित विशेष बैठक में टीकाकरण को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले मुंबई में खसरे का बड़े पैमाने पर प्रकोप हुआ था। इस दौरान पता चला कि कई विभागों में बच्चों का टीकाकरण पूरा नहीं हुआ है। परिणामस्वरूप मनपा ने एक विशेष अभियान चलाया और इन प्रभागों में टीकाकरण पूरा किया। लेकिन भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए मनपा ने `इंद्रधनुष’ अभियान के तहत शहर के सभी वर्गों में बच्चों का टीकाकरण पूरा करने का निर्णय लिया है। बच्चों के टीकाकरण में आनेवाली समस्याओं के समाधान पर विशेष जोर दिया जाएगा। टीकाकरण में आ रही दिक्कतों को जानने के लिए सुधाकर शिंदे ने सभी विभाग प्रमुखों और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। शिंदे ने कहा कि इस बैठक में टीकाकरण की समस्याओं के बारे में जाना गया और उन्हें हल करने का प्रयास किया जाएगा।
सात विभागों में किए जाएंगे विशेष प्रयास
खसरे के प्रकोप के समय यह पाया गया कि कुछ क्षेत्रों में कोई टीकाकरण ही नहीं किया गया था। इसके मुताबिक, मुंबई के सात विभागों कुर्ला, मानखुर्द, गोवंडी, मलाड, धारावी और बांद्रा में टीकाकरण के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।
तीन चरणों में होगा टीकाकरण
मनपा क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा घर-घर सर्वेक्षण किया गया। इस सर्वेक्षण के अनुसार, ७ अगस्त से १४ अगस्त २०२३ के बीच ० से ५ वर्ष की आयु के २,६३८ बच्चों और ३०४ गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग ने २४ विभागों के स्तर पर विभागीय एक्शन कमेटी की बैठकें कीं।
विशेष अभियानों के लिए कर्मचारियों का प्रशिक्षण
मनपा में कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दक्षा शाह ने कहा कि विशेष इंद्रधनुष ५.० मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को मुख्यालय, विभाग, स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर कुल २६५ प्रशिक्षण सत्रों में प्रशिक्षित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने अभिभावकों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए २४ विभागों में स्थित स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर दीवारों पर पोस्टर चस्पा किए गए हैं। उन्होंने कहा कि विशेष मिशन इंद्रधनुष ५.० में लाभार्थियों को कोविड टीकाकरण की तरह ही यू-विन सिस्टम पर पंजीकरण कराने के बाद डिजिटल टीकाकरण प्रमाणपत्र मिलेगा।