मुख्यपृष्ठनए समाचारमैनहोल्स पर हाईकोर्ट के आदेश से मनपा के माथे पर पसीना!

मैनहोल्स पर हाईकोर्ट के आदेश से मनपा के माथे पर पसीना!

  • २० अगस्त तक सभी मैनहोल्स को ढकने का निर्देश
  • डेडलाइन को देखते हुए अधिकारियों की छुट्टियां रद्द

रामदिनेश यादव / मुंबई
महानगर मुंबई में खुले हुए मैनहोल्स से कइयों की जान चली गईं, लेकिन मनपा गंभीर नहीं दिखी। इसके बाद मैनहोल्स के मामले को लेकर हाईकोर्ट ने मनपा को जोरदार फटकार लगाते हुए मुंबई के सभी मैनहोल्स पर ढक्कन लगाने के लिए आगामी २० अगस्त तक डेडलाइन दिया है। अब हाइकोर्ट की फटकार के बाद मनपा मैनहोल्स को ढकने की कोशिश में जुट गई है। इस डेडलाइन को लेकर मनपा के माथे पर पसीना छूट रहा है। इतना ही नहीं मनपा ने मुंबई भर में मनपा के संबंधित विभाग के जूनियर इंजीनियरों की छुट्टियां भी रद्द कर दी है।
एक अधिकारी ने बताया कि इस सप्ताह मनपा जूनियर इंजीनियरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, क्योंकि मनपा २० अगस्त को सुबह १० बजे से पहले सभी मैनहोल्स को ढकने का काम पूरा करना चाहती है। मुंबई हाईकोर्ट ने २१ अगस्त तक सभी मैनहोल्स को ढकने का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद हाईकोर्ट इस मामले में जांच भी करेगा।
उल्लेखनीय है कि मनपा को फटकार लगाते हुए उच्च न्यायालय ने कहा था कि वह मैनहोल्स को देखने के लिए एक निरीक्षण दल नियुक्त करेगा। इसकी जांच होगी। डेडलाइन को समय से पूरा करने के लिए मनपा अधिकारियों ने वॉर्ड अधिकारियों को चेतावनी दी है कि मैनहोल्स को कवर किया जाए या परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। बता दें कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद मनपा प्रमुख इकबाल सिंह चहल ने सभी २४ प्रशासनिक वॉर्डों के सहायक मनपा आयुक्तों को काम पर लगने का निर्देश दिया है।

अन्य समाचार

पहला कदम