मुख्यपृष्ठखेलमनु को चंदू पसंद है!

मनु को चंदू पसंद है!

जी हां, मनु भाकर को `चंदू’ पसंद है। लेकिन इससे पहले कि आप अपने दिमाग के घोड़े चलाएं और कुछ गलत सोचें इससे पहले हम आपको बता देते हैं यहां हम कार्तिक आर्यन की फिल्म `चंदू’ की बात कर रहे हैं। दरअसल, पेरिस ओलिंपिक्स २०२४ में २ कांस्य पदक जीतकर हिंदुस्थान का गौरव बढ़ाने वाली के मुरीद तो सभी हिंदुस्थानी हो गए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मनु किसकी मुरीद हैं? दरअसल, वे अभिनेता कार्तिक आर्यन की मुरीद हो गई हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कार्तिक की फिल्म `चंदू चैंपियन’ फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा है, `जितना मैंने सोचा नहीं था उससे ज्यादा मैं इससे जुड़ सकी। कार्तिक आर्यन, आपको फिल्म में रोल के लिए मेडल मिलना चाहिए।’ मनु की तारीफ पर कार्तिक ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मनु का आभार व्यक्त करते हुए लिखा, ‘वाओ!!! थैंक यू, मनु भाकर। ऐसे पल मैं हमेशा संजोकर रखूंगा, जब आप जैसे असली चैंपियन हमारी मेहनत की सराहना करते हैं! `चंदू चैंपियन’ की तरफ से आपको प्यार और आभार, हमें हर भारतीय को गर्व महसूस कराने के लिए।’

 

 

 

 

अन्य समाचार