मुख्यपृष्ठनए समाचारउल्हास नदी उफान पर कई इलाके पानी में डूबे!... २२ गांवों को...

उल्हास नदी उफान पर कई इलाके पानी में डूबे!… २२ गांवों को अलर्ट जारी

सामना संवाददाता / ठाणे
पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण उल्हास नदी उफान पर है। उल्हास नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इसलिए प्रशासन ने इस नदी के किनारे अंबरनाथ, कल्याण, भिवंडी तालुका के २२ गांवों को अलर्ट कर दिया है। भारी बारिश से बुधवार रात से उल्हास, कालू नदियां खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी हैं इसलिए राजस्व विभाग ने इस नदी के किनारे के गांवों को सावधान रहने की चेतावनी दी है।
गांव में बाढ़ का पानी घुसने की आशंका के चलते राजस्व विभाग ने ग्रामीणों को पर्याप्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। कुछ गांवों को अलर्ट किया गया है, कल्याण तालुका में वरप, मोहना, वालधुनी, कल्याण, अणे, भिसोल, रायता, आप्टि, दहागांव, मंजरली, बदलापुर, अंबरनाथ, एरंजड, कुदसावरे, कन्होर, उल्हासनगर तालुका में कासगांव, शहाड, म्हारल, उल्हासनगर। भिवंडी तालुका के अन्य गांवों को भी प्रशासन ने सावधान रहने की चेतावनी दी है। स्थानीय प्रशासन ने राजस्व विभाग, पुलिस, आपातकालीन टीमों को इन गांवों की सीमा के भीतर तैयार रहने का आदेश दिया है।
कल्याण, डोंबिवली के प्रवेश द्वार शिलफाटा और मालनरोड दोनों ही सबसे व्यस्त सड़कें जलमग्न हो गई हैं। इस सड़क पर जगह-जगह गाड़ियां फंसी हुई थीं। इन सड़कों के दोनों ओर की दुकानें पानी में डूब गई थीं। मालनरोड बुधवार से ही पानी में डूबा हुआ था। इसी प्रकार कल्याण, बदलापुर, अंबरनाथ, भिवंडी आदि के कई क्षेत्रों में पानी भर गया था।
कटाई से बदलापुर, कर्जत जाने वाले वाहन जहां-तहां फंसे थे
बाढ़ में कई जगहों पर ओला और उबर ड्राइवरों की गाड़ियां फंसी थीं। मालन रोड क्षेत्र के आदिवली, ढोकाली, नांदीवली इलाकों में बड़ी संख्या में अवैध निर्माण हुए हैं। इन निर्माणों के कारण बाढ़ के पानी को बहने के लिए खाली जगह ही नहीं मिल रही है, इसलिए मलंग रोड पर बाढ़ का पानी जमा हो गया। बाढ़ का पानी आसपास की बस्तियों और दुकानों में घुस गया है इसलिए इस इलाके में चाल में रहने वाले नागरिकों ने सुरक्षित स्थान पर शरण ले ली है।
मुरबाड रोड पर किशोर गांव इलाके में बाढ़ का पानी घुस गया है। टोकावडे गांव के पास हेडावली पुल पानी में डूब जाने से गांव का अन्य गांवों से संपर्क टूट गया है।

अन्य समाचार