मुख्यपृष्ठनए समाचारनतीजों से होगी छेड़छाड़! ... कई ईवीएम हो गईं गायब तीसरे चरण...

नतीजों से होगी छेड़छाड़! … कई ईवीएम हो गईं गायब तीसरे चरण की वोटिंग से पहले ममता बनर्जी का बड़ा आरोप

सामना संवाददाता / कोलकाता
लोकसभा चुनाव अब तीसरे चरण में पहुंच गया है। पहले दो चरणों की वोटिंग के बाद राजनेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीसरे चरण की वोटिंग से पहले ईवीएम को लेकर बड़ा दावा किया है। फरक्का में आयोजित एक चुनावी रैली में ममता ने दावा किया कि ऐसी आशंका है कि भाजपा की ओर से नतीजों में हेरफेर की जा सकती है, क्योंकि कई ईवीएम गायब हैं।
ममता ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों में मतदान प्रतिशत में अचानक उछाल चिंता की बात है। मतदान प्रतिशत में अचानक उछाल न केवल परेशान करने वाली बात है, बल्कि ईवीएम की विश्वसनीयता के बारे में गंभीर आशंकाएं भी पैदा करती हैं। चुनाव आयोग को ईवीएम बनाने वालों का नाम सार्वजनिक करना चाहिए, क्योंकि भाजपा चुनाव जीतने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है। विरोधी दलों से कहूंगी कि अपने-अपने यहां ईवीएम का ध्यान रखिए। मुझे शक है कि इस तरह से वैâसे पोलिंग पर्सेंटेज बढ़ सकता है? हम चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखेंगे, सभी से कहूंगी चुनाव आयोग से मिलिए। ईवीएम और उस चिप पर नजर रखिए। रात को ये लोग जाकर ताला तोड़कर मशीन बदल रहे हैं और भाजपा को वोट दे रहे हैं। दरअसल, चुनाव आयोग ने १९ अप्रैल और २६ अप्रैल को हुए पहले दो चरणों के मतदान का प्रतिशत ३० अप्रैल की शाम को जारी कर दिया। चुनाव आयोग के मुताबिक, मौजूदा लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ६६.१४ फीसदी और दूसरे चरण में ६६.७१ फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। बता दें कि देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहा है, १९ और २६ अप्रैल को दो चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है। बाकी पांच चरणों के लिए मतदान ७ मई, १३ मई, २० मई, २५ मई और १ जून को होंगे, जबकि वोटों की गिनती ४ जून को होगी।

धमकियों की भरमार
पिछले कुछ दिनों में धमकियों की भरमार आ गई है। गत २६ अप्रैल को मुंबई एयरपोर्ट को उड़ाने की दामकी दी गई थी। इस सिलसिले में पुलिस ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से एक १९ वर्षीय लड़के को पकड़ा था। इसके बाद ३० अप्रैल को भोपाल, गोवा, नागपुर, कोलकाता और जयपुर के साथ ही दिल्ली के शाहदरा स्थित चाचा नेहरू हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

अन्य समाचार