मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा सरकार के कई अधिकारी, जनप्रतिनिधियों पर बेहद भारी...लापरवाह अफसरों के खिलाफ...

भाजपा सरकार के कई अधिकारी, जनप्रतिनिधियों पर बेहद भारी…लापरवाह अफसरों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला

दीपक तिवारी / विदिशा

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष समेत सदस्यों और जनपद पंचायत अध्यक्ष अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर बेहद आक्रोश में दिखाई दिए। बैठक में अधिकारियों द्वारा मांगे जाने पर भी जनप्रतिनिधियों को विभागीय गतिविधियों की जानकारी न देने, बैठकों में अफसरों द्वारा सही तथ्य प्रस्तुत न करने और विभागों में गड़बड़ियों पर जमकर हंगामा हुआ।
जिला पंचायत अध्यक्ष गीता कैलाश रघुवंशी की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक हुई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रघुवंशी ने सभी विभागों के जिलाधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों के साथ-साथ क्षेत्र के विकास के संबंध में जो परिवर्तन क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश प्राप्त होते हैं, उन सबकी जानकारी जिला पंचायत सदस्यों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। सदस्यों के द्वारा बार-बार बोलने के बावजूद अभी भी अधिकारियों द्वारा इस ओर पहल नहीं की जा रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि यदि सुधारात्मक रवैया नहीं होता है तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कर कार्रवाई के लिए विभाग प्रमुख को प्रेषित किया जाएगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र के भ्रमण दौरान परलिक्षित होने वाली कमियों से संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय-समय पर सदस्यों के द्वारा अवगत कराया जाता है। इसके बावजूद उनकी कार्यप्रणाली में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं हो रहा है। यह अत्यन्त निदंनीय है। उन्होंने कहा कि सदस्यों के द्वारा जो जनहितैषी, व्यवस्थाओं में सुधार लाने के सुझावों को साझा किया जाता है। उन पर अमल कर जिले को विकास के पथ पर ले जाएं।
जिला पंचायत अध्यक्ष रघुवंशी ने निर्माण कार्यो को संपादित करने वाले विभागों के अधिकारियों से कहा है कि नवीन स्वीकृत निर्माण कार्य, जीर्णोद्धार कार्यों की मरम्मत के लिए स्वीकृत कार्यो सम्पूर्ण जानकारी सहित जिला पंचायत को भी उपलब्ध कराएं, ताकि संबंधित क्षेत्र के सदस्यों को भी तमाम जानकारी हो और भ्रमण के दौरान निर्माण कार्यो की गुणवत्ता के संबंध में समय-समय पर जानकारियां प्राप्त कर सकें।
पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों के संबंध में विभागो के द्वारा की गई कार्रवाइयों पर आधारित पालन प्रतिवेदन विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। उनमें जिला शिक्षा केंद्र, जिला आयुष विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा शिक्षा विभाग मुख्यतः शामिल रहे। सामान्य सभा की बैठक में जिन एजेंडा पर चर्चा कर निर्णय लिए गए, उनमें विभागीय परिसम्पतियों के रखरखाव एवं संधारण के कार्य में बरती गई वित्तीय अनियमितता, निर्माण की गुणवत्ता जांच कराने के संबंध में जांच दल गठन का निर्णय समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

अन्य समाचार