सामना संवाददाता / वसई
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख के आदेश पर पालघर जिलाप्रमुख पंकज देशमुख, उत्तर भारतीय जिलाप्रमुख सुरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में अल्पसंख्यक विभागप्रमुख अजहर खान प्रगति नगर, शाखाप्रमुख गुलजार शेख के नेतृत्व में शिवसैनिक कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुस्लिम समाज के कई लोगों को पार्टी में शामिल करके उनको जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें अल्पसंख्यक विभाग उप तालुकाप्रमुख के पद पर शफीकुर रहमान (सन्ने भाई) को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अल्पसंख्यक विभाग में शहर संगठक, मोईन शेख, उप शहरसंगठक नदीम शेख, शाखाप्रमुख अल्पसंख्यकविभाग शिराज शेख को भी जिम्मेदारी सौंपी गई, वहीं कई लोग शिवसेना में महिला व पुरुष ने प्रवेश किया है।