नई मुंबई / गोविंद पाल
15 अगस्त को लेकर नई मुंबई शहर सजने लगा है। विशेष रूप से स्वतंत्रता दिवस के लिए टी-शर्ट, कुर्ता, महिलाओं के लिए साड़ी, चूड़ी, कंगन एवं पर्स सहित विभिन्न वस्तुएं विक्री के लिए बाजार में उपलब्ध हैं। दुकानदारों का मानना है कि 15 अगस्त पर शहरवासियों की तरफ से ऐसे कपड़ों की मांग बढ़ जाती है।
15 अगस्त के इस मौके पर एशिया की सबसे बड़ी मंडी नई मुंबई का एपीएमसी मार्केट पूरी तरह से तिरंगे वाले देशभक्ति कपड़ों से सजकर तैयार हो गया है। बाजार में तिरंगे वाले कपड़ों से दुकानों की रौनक बढ़ रही है तथा तिरंगे के रंग में सजा बाजार एकता का संदेश दे रहा है। देशभक्ति के नाम पर बने टी-शर्ट से बाजार की शोभा बढ़ गई है। इसके साथ ही महिलाओं के लिए तिरंगे रंग में चूड़ियां, कंगन, हेयर बैंड, ब्रॉच रबर बैंड भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत अलग-अलग है। बाजार में 10 रुपए से लेकर 50 रुपए में उपलब्ध है। पिछले साल जो टी-शर्ट 100 से लेकर 300 रुपए तक बाजार में विक्री के लिए उपलब्ध था, परंतु इस साल टी-शर्ट अलग-अलग प्रकार में उपलब्ध है। व्यापारियों ने बताया कि इस वर्ष टी-शर्ट 120 से लेकर 350 रुपए में बेचा जा रहा है।