मुख्यपृष्ठनए समाचारमार्मिक का आज ६४वां स्थापना दिन ...उद्धव ठाकरे की प्रमुख उपस्थिति

मार्मिक का आज ६४वां स्थापना दिन …उद्धव ठाकरे की प्रमुख उपस्थिति

सामना संवाददाता / मुंबई
हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने ‘मार्मिक’ पत्रिका के माध्यम से मराठी लोगों के खिलाफ हो रहे अन्याय को जगजाहिर किया। तीखे कार्टूनों के जरिए उन्होंने सरकार की हालत खराब कर दी थी, साथ ही मराठी लोगों का आत्मविश्वास भी बढ़ाने का कार्य किया। आज उस ‘मार्मिक’ का ६४वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर दादर के शिवाजी मंदिर में विभिन्न समारोहों का आयोजन किया गया है। इस समारोह में शिवसेनापक्षप्रमुख और ‘मार्मिक’ के संपादक उद्धव ठाकरे प्रमुख अतिथि के रूप से मौजूद रहेंगे।
शाम छह बजे शिवाजी मंदिर में समारोह शुरू होगा। इस दौरान ‘मार्मिक’ के वार्षिकोत्सव विशेषांक का विमोचन उद्धव ठाकरे करेंगे। लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाडी की प्रचंड जीत, मौजूदा राजनीतिक हालात और आगामी चुनाव को देखते हुए हर किसी की उत्सुकता है कि इस मौके पर उद्धव ठाकरे ‘घाती’ सरकार की किस प्रकार आलोचना करेंगे।
वर्षगांठ पर ‘धमाल मर्डर मिस्ट्री मर्डरवाले कुलकर्णी’ नाटक का एक विशेष मंचन आयोजित किया गया है। शिवसेना भवन में इस नाटक के टिकट उपलब्ध हैं। युवा कार्टूनिस्ट गौरव सरजेराव द्वारा उपलब्ध पिछले चार ‘मार्मिक’ में चयन हुए चेहरों की नई कलाओं की प्रदर्शनी भी शिवाजी मंदिर में आयोजित की गई है। इसका आयोजन हॉल में किया गया है। यह प्रदर्शनी अगस्त तक जारी रहेगी।

अन्य समाचार