मुख्यपृष्ठग्लैमरसल्लू के साथ शादी?

सल्लू के साथ शादी?

एक तरफ बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान की शादी नहीं हुई है, दूसरी तरफ अमीषा पटेल भी कुंवारी हैं। तो क्या दोनों को शादी कर लेनी चाहिए? हाल ही में सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अमीषा से यह सवाल उनके एक फैन ने पूछ लिया। मामला ‘आस्क मी एनीथिंग’ का था। तो एक भाई ने बिंदास सवाल पूछ डाला। अब दोनों कुंवारे हैं तो इसका मतलब यह तो नहीं कि वह आपस में शादी कर लें। मगर फैन तो ठहरे फैन। इस पर बड़े प्यार से अमीषा ने जवाब दिया कि भाई यह ठीक है कि हम दोनों कुंवारे हैं तो इसका क्या मतलब कि हमें शादी कर लेनी चाहिए? अरे यह शादी है या कोई फिल्म प्रोजेक्ट? अब आप बताइए कि क्या अमीषा पटेल के इस जवाब से आप संतुष्ट हैं?

अन्य समाचार