मुख्यपृष्ठनए समाचार५ से शादी, ४९ लाइन में...

५ से शादी, ४९ लाइन में…

भुवनेश्वर में बिना किसी को तलाक दिए ५ महिलाओं से शादी करने वाले ३४ वर्षीय ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी खुद को पुलिस अधिकारी बताकर इन महिलाओं से लाखों रुपए की ठगी कर चुका है। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान यह भी पता चला कि आरोपी सत्यजीत सामल वैवाहिक वेबसाइट पर ४९ अन्य महिलाओं को शादी का प्रस्ताव दे चुका था। पांडा के मुताबिक, सामल के मोबाइल फोन की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि वह वैवाहिक साइट पर ४९ महिलाओं को शादी करने का प्रस्ताव दे चुका था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक कार, एक मोटरसाइकिल, २.१० लाख रुपए नकद, एक पिस्तौल, गोला-बारूद और दो विवाह करार प्रमाण पत्र बरामद किए हैं।

अन्य समाचार

एक हैं हम