मुख्यपृष्ठग्लैमरइतनी जल्दी शादी

इतनी जल्दी शादी

बॉलीवुड के ढाई किलो के हाथ से भला कौन परिचित नहीं है? आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं सनी देओल की। दरअसल, जल्द ही उनके बेटे करण देओल की शादी होनेवाली है और इसकी तैयारियां भी जोर–शोर से चल रही है। घर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। सोशल मीडिया पर सनी देओल के घर के बाहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें घर को फूलों और लाइट्स से सजाया गया है। खबरों की मानें तो करण १६ से १८ जून के बीच विवाह बंधन में बंधेगे। अपने पोते की शादी को लेकर दादा धर्मेंद्र भी काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में धर्मेंद्र ने पोते की शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी थी। एक रिपोर्ट्स की मानें तो करण अपने बचपन की दोस्त दृशा आचार्या से शादी करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करण और दृशा की शादी की रस्में १६ जून से शुरू हो जाएंगी। वहीं शादी १८ जून को है। खबर तो ये भी है कि १८ जून को मुंबई के बांद्रा स्थित ‘ताज लैंड एंड’ में शानदार रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज सितारों को बुलाया जाएगा। हालांकि, उनके पैंâस शादी की खबर सुनकर बेहद खुश हैं लेकिन सभी के मन में यह सवाल उठ रह है कि आखिर इतनी जल्दी करण शादी क्यों कर रहे हैं?

अन्य समाचार

बोले तारे