मुख्यपृष्ठनए समाचारशहीद अंशुमान की मां ने कहा बंद करो अग्निवीर योजना! ...राहुल गांधी...

शहीद अंशुमान की मां ने कहा बंद करो अग्निवीर योजना! …राहुल गांधी से मुलाकात कर सुनाया दुखड़ा

सामना संवाददाता / रायबरेली
शहीद अंशुमान के परिजनों ने अग्निवीर योजना बंद करने की मांग की। अंशुमान की मां मंजू सिंह ने कहा कि अग्निवीर योजना बंद की जाए, यह कतई सही नहीं है। उन्होंने कहा उनके पति भी सेना से सेवानिवृत हुए हैं और बेटा भी सेना में ही था। सेना में ऐसा नहीं होना चाहिए कि ४ साल में ही किसी को रिटायर कर दिया जाए, बल्कि सैन्यकर्मियों की सुविधाएं बढ़ाई जानी चाहिए।
गौरतलब है कि मूलरूप से देवरिया निवासी अंशुमान की पत्नी व मां को पिछले दिनों राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में कीर्ति सम्मान से नवाजा गया था। इस दौरान अंशुमान की मां ने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। समय अभाव के कारण राहुल से इत्मीनान से मुलाकात नहीं हो पाई थी। राहुल ने अपना नंबर देते हुए उनसे जल्द मुलाकात करने को कहा था। इसके बाद से राहुल की टीम लगातार अंशुमान के माता-पिता के संपर्क में थी। अंशुमान की मां ने बताया कि कल रायबरेली दौरे के दौरान उन्हें रायबरेली के भुएमऊ स्थित गेस्ट हाउस में राहुल गांधी से मुलाकात के लिए बुलाया गया। अंशुमान की मां ने राहुल गांधी को कहा कि अगर उस ओहदे पर आगे बैठेंगे या विपक्ष में भी बैठे हैं तो अग्निवीर योजना के लिए कुछ करेंगे। उन्होंने हाथ जोड़कर सरकार से अग्निवीर बंद करने की मांग की। गौरतलब है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली का दौरा किया। विपक्ष का नेता बनने के बाद राहुल गांधी का रायबरेली संसदीय क्षेत्र का यह पहला दौरा था। इस मौके पर राहुल गांधी ने शहीद वैâप्टन अंशुमान सिंह के पिता रवि प्रताप सिंह और मां मंजू सिंह से मुलाकात की। परिवार यूपी के देवरिया का रहनेवाला है। शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह को कुछ दिन पहले राष्ट्रपति ने मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया था। इस कीर्तिचक्र को अंशुमान सिंह की माता और पत्नी ने स्वीकार किया।

अन्य समाचार