अभिनेता मैथ्यू पेरी की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए उनके पीए केनेथ इवामासा ने बिना चिकित्सीय प्रशिक्षण के बार-बार उन्हें केटामाइन का इंजेक्शन लगाने की बात स्वीकार की है। इवामासा ने मौत वाले दिन (२८ अक्टूबर २०२३) पेरी को कई इंजेक्शन लगाए थे। इवामासा ने मास्टर शेफ नामक डीलर से ड्रग्स खरीदी थी। ५४ वर्षीय अभिनेता मैथ्यू पेरी की पिछले साल २८ अक्तूबर को मौत हो गई थी। उनका शव अपने लॉस एंजिल्स स्थित घर के स्वीमिंग पूल में बेजान अवस्था में तैरता मिला था। पेरी की मौत के करीब सात सप्ताह बाद लॉस एंजिल्स काउंटी मेडिकल परीक्षक की रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि नशीली दवाओं और शराब के दुरुपयोग से उनकी मौत हुई थी। टॉक्सिकोलॉजी रिपोर्ट में अभिनेता के शरीर में हेलुसीनोजेनिक के साथ एनेस्थेटिक केटामाइन काफी अधिक मात्रा में पाया गया, जो कि आमतौर पर मॉनिटर किए गए सर्जिकल देखभाल में उपयोग किए जाने वाले सामान्य एनेस्थीसिया से जुड़ा होता है।
शव परीक्षण की रिपोर्ट में बताया गया कि मैथ्यू पेरी का निधन केटामाइन के तीव्र प्रभाव के कारण हुआ है। इसके अलावा कोरोनरी धमनी रोग, ओपिओइड-व्यसन दवा ब्यूप्रेनोर्फिन के प्रभाव भी उनके सिस्टम में पाए गए। रिपोर्ट के अनुसार, मैथ्यू पेरी के शरीर को केटामाइन की अधिक मात्रा ने अत्यधिक उत्तेजित कर दिया होगा। इससे उन्हें सांस लेने में समस्या होने लगी होगी। आशंका है कि हॉट टब में उनका चेहरा फिसलने से पहले वह बेहोश हो गए होंगे।