मुख्यपृष्ठनए समाचारमौलाना की मिलीभगत : सुमड़ी में सटक ली शाइस्ता! ...बुर्के की भीड़...

मौलाना की मिलीभगत : सुमड़ी में सटक ली शाइस्ता! …बुर्के की भीड़ में बच निकली

सामना संवाददाता / प्रयागराज
उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी और लेडी डॉन शाइस्ता परवीन के बारे में चौंकानेवाले खुलासे सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि बुर्वेâ की भीड़ में शाइस्ता सुमड़ी में सटक ली है।
बता दें कि शाइस्ता उमेश पाल की हत्या के बाद से ही लापता है, जिसे ढूंढ़ने में उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टीमें लगी हुई हैं। इस बीच जानकारी ये सामने आई है कि कई लोग शाइस्ता परवीन की मदद कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया है कि हाल ही में पुलिस शाइस्ता के करीब पहुंच गई थी, लेकिन कई महिलाओं और लोगों की मदद से वो फिर भाग निकलने में कामयाब हुई है।
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि एसटीएफ की टीम शाइस्ता परवीन के करीब तक जा पहुंची थी। सूत्रों ने बताया कि टीम जब शाइस्ता की तलाश में छापेमारी करने पहुंची तो बुर्का में कुछ महिलाओं ने घेर लिया। बेबसी में पुलिस को अपनी छापेमारी रोकनी पड़ी और इसी का फायदा उठाते हुए शाइस्ता परवीन वहां से फरार हो गई। सूत्रों ने बताया कि प्रयागराज से १५ किलोमीटर दूर शाइस्ता को उसके मायके के पास देखा गया था। सूत्रों का दावा है कि कुछ मुस्लिम गद्दी समाज के लोग शाइस्ता परवीन की मदद कर रहे हैं। जब पुलिस दबिश देने पहुंची थी तो उसके लिए मस्जिद से अनाउंसमेंट तक की गई थी। बताया जा रहा है कि एसटीएफ और पुलिस ने शाइस्ता परवीन की सबसे ज्यादा बार लोकेशन प्रयागराज में ट्रेस की है। ऐसे में यहां हर स्तर पर जांच की जा रही है। पुलिस अभी तक राजरूपपुर, चकिया, बड़ेथा, मारियाडीह, हटवा, कछार, कसारी-मसारी, बमरौली और कौशांबी में छापेमारी कर चुकी है। उत्तर प्रदेश पुलिस की १० टीमें शाइस्ता परवीन की तलाश कर रही हैं। फिलहाल सवाल यही है कि अतीक की बेगम लेडी डॉन शाइस्ता कहां छिपी है? किस शहर को उसने ठिकाना बनाया है और इसका पुख्ता जवाब अभी तक एसटीएफ और पुलिस के पास नहीं है।

अन्य समाचार