मुख्यपृष्ठनए समाचारयोगी के खिलाफ मौर्य की बगावत तेज! ... अब प्रयागराज मंडल की...

योगी के खिलाफ मौर्य की बगावत तेज! … अब प्रयागराज मंडल की बैठक में रहे नदारद

सामना संवाददाता / लखनऊ
यूपी सरकार में सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की लड़ाई थमने का नाम ही नहीं ले रही है। ऐसा लगता है कि योगी के खिलाफ मौर्य की बगावत और तेज हो गई है। कल शाम प्रयागराज मंडल की समीक्षा बैठक थी, पर बुलाए जाने के बाद भी मौर्य इस बैठक में नहीं पहुंचे। इससे इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि सीएम और डिप्टी सीएम के बीच का वॉर अभी खत्म नहीं हुआ है और आनेवाले दिनों में योगी की मुश्किलें बढ़नेवाली हैं।
गौरतलब है कि कल प्रयागराज मंडल की समीक्षा बैठक में केशव प्रसाद मौर्य को संगठन की तरफ से बुलाया गया था। पर डिप्टी सीएम बैठक में नहीं पहुंचे। ये वही डिप्टी सीएम हैं जिन्होंने हाल ही में संगठन को सरकार से ऊपर बताकर इस लड़ाई को मैदान में खुलकर खेला था। बता दें कि मौर्य पहले भी इस बैठक का बहिष्कार कर चुके हैं। न सिर्फ प्रयागराज बल्कि दूसरे मंडलों की बैठकों में भी मौर्य नहीं जाकर योगी से अपनी बगावत जाहिर करते रहते हैं। बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में वाराणसी में मंडलीय समीक्षा बैठक की थी। इसमें वाराणसी मंडल के सभी विधायकों और एमएलसी को भी बुलाया गया था। पर वहां सुभासपा अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर बैठक में शामिल नहीं हुए थ। जबकि गठबंधन दलों के अन्य विधायक शामिल हुए थे। ऐसे में इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि न सिर्फ मौर्य बल्कि उनके मंत्रिमंडल के कई मंत्री बगावत के मूड में हैं।

अन्य समाचार