मुख्यपृष्ठनए समाचारमहिलाओं की सुरक्षा और विकास के लिए तत्पर मविआ --सुषमा अंधारे

महिलाओं की सुरक्षा और विकास के लिए तत्पर मविआ –सुषमा अंधारे

सामना संवाददाता / कल्याण
शनिवार को कल्याण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार सचिन बासरे के चुनावी घोषणा पत्र के विमोचन के दौरान शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उपनेता सुषमा अंधारे ने कल्याण के विकास के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की। उन्होंने कहा कि महाविकास आघाड़ी की सरकार आने पर कल्याण में कानून व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा और महिलाओं के लिए ‘महालक्ष्मी योजना’ के तहत ३,००० रुपए प्रतिमाह सहायता दी जाएगी, ताकि महिलाओं का सशक्तिकरण हो सके।
इस अवसर पर अंधारे ने कहा कि कल्याण में कानून व्यवस्था की स्थिति को सुधारना आवश्यक है और वर्तमान समस्याओं के समाधान के लिए महाविकास आघाड़ी पूरी तरह से तत्पर है। उन्होंने कहा कि भारत की पहली महिला डॉक्टर आनंदीबाई जोशी की जन्मभूमि होने के बावजूद कल्याण में मेडिकल कॉलेज या सिविल अस्पताल की कमी बेहद दुखद है, जिसे महाविकास आघाड़ी दूर करने का वादा करती है।
सुषमा अंधारे ने बताया कि कल्याण की ट्रैफिक समस्या को भी प्राथमिकता से हल किया जाएगा, जिससे नागरिकों को राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि मविआ की सरकार बनने पर पूरे क्षेत्र में विकास कार्य किए जाएंगे, सिर्फ नारियल फोड़ने जैसी रस्मों तक सीमित नहीं रहा जाएगा। आघाड़ी के उम्मीदवार सचिन बासरे के साथ अन्य वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कहा कि कल्याण का भविष्य महाविकास आघाड़ी के साथ सुरक्षित है।

अन्य समाचार