सामना संवाददाता / मुंबई
पिछले कुछ दिनों में राज्य में महिलाओं के प्रति हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं। इस अत्याचार का विरोध करते हुए महिला सुरक्षा पर जवाब मांगने के लिए महाविकास आघाडीr ने कल प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल जलगांव दौरे पर थे। इसलिए महाविकास आघाडी ने यह आंदोलन शुरू किया। इस बीच पुलिस ने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे को हिरासत में ले लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलगांव एयरपोर्ट से जलगांव जा रहे थे। इससे पहले शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने संभाजीनगर हवाई अड्डे के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच दानवे ने कहा कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने और हिरासत में लेने के लिए जो तत्परता दिखाई, वह बदलापुर में शिकायत दर्ज कराने में दिखाई जानी चाहिए थी। पुलिस ने महाविकास आघाडी कार्यकर्ताओं के साथ दानवे को भी हिरासत में लिया है। दानवे ने यह भी कहा कि हम अब भी आंदोलन पर कायम हैं। इसलिए पीएम माता-बहनों की सुरक्षा की गारंटी दें। दानवे ने कहा कि मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री राज्य में महिलाओं को सुरक्षा देने में सक्षम नहीं हैं। इसलिए हमने प्रधानमंत्री से माता-बहनों की सुरक्षा की गारंटी की मांग की है। इस मौके पर दानवे ने यह भी मांग की कि महाराष्ट्र में कोई मजबूत सरकार नहीं है।