मुख्यपृष्ठखेलहो सकती है वापसी

हो सकती है वापसी

युवा विकेटकीपर और बल्लेबाज ईशान किशन की बांग्लादेश के खिलाफ टी२० सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। पिछले वर्ष नवंबर में भारत के लिए आखिरी मैच खेलनेवाले ईशान ने साउथ अफ्रीका दौरे के बीच भारत आने का पैâसला किया था। इसके बाद उन्हें इंटरनेशनल मैचों में मौका नहीं मिला। उपकप्तान शुभमन गिल को बीसीसीआई की कार्यभार प्रबंधन नीति के तहत बांग्लादेश टी२० सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा। टेस्ट मैचों में भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनेवाले गिल अहम खिलाड़ी हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को ध्यान में रखते हुए गिल के अलावा कुछ और खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा, जिसमें विकेटकीपर ऋषभ पंत का नाम भी शामिल बताया जा रहा है। ऋषभ पंत को बांग्लादेश के खिलाफ टी२० सीरीज में आराम मिलता है तो उनकी जगह ईशान किशन की वापसी हो सकती है। ईशान ने दलीप ट्रॉफी में शानदार शतक लगाया है। १२ अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश का आखिरी टी२० होना है। इसके चार दिन बाद १६ अक्टूबर से भारत और न्यूजीलैंड के टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो जाएगी।

अन्य समाचार