मुख्यपृष्ठनए समाचारतानाशाह का विनाश हो जाए ...भाजपा पर फिर भड़कीं मिसेज केजरीवाल

तानाशाह का विनाश हो जाए …भाजपा पर फिर भड़कीं मिसेज केजरीवाल

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सीआईडी द्वारा गिरफ्तारी को लेकर भाजपा चारों ओर से घिरती नजर आ रही है। `आप’ की ओर से भाजपा पर लगातार हमले जो रहे हैं। अदालत ने आबकारी मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। पति की मुश्किलों को बढ़ता देख मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल का गुस्सा एक बार फिर भड़क उठा। सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, ‘अभी तक हमेशा यही प्रार्थना रही है कि ईश्वर सबको सदबुद्धि दे। लेकिन अब प्रार्थना रहेगी कि तानाशाह का विनाश हो। बता दें कि इससे पहले सुनीता केजरीवाल ने बुधवार को आरोप लगाया कि पूरी व्यवस्था यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि उनके पति जेल से बाहर न आएं। उन्होंने कहा कि यह सब तानाशाही और आपातकाल के समान है। आप ने कहा कि जब केजरीवाल को जब सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने की संभावना थी तो भाजपा घबरा गई।

अन्य समाचार