मुख्यपृष्ठखेल`यशस्वी' भव! ... जायसवाल का जलवा... खूब चला बल्ला

`यशस्वी’ भव! … जायसवाल का जलवा… खूब चला बल्ला

कल जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके और संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देखा गया। जीत किसी भी टीम की हुई हो लेकिन जलवा तो आरआर के धांसू बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का ही दिखा। जिसके बल्ले ने १२ चौके-छक्के लगाए और सीएसके को तीसरी बार खूब कूटा। राजस्थान रॉयल्स के ओपनर ने सिर्फ २६ गेंदों में अपना अर्धशतक जमा दिया था। उनकी विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान ने १०वें ओवर तक ही १०० रन का आंकड़ा छू लिया था।
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल २०२३ सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज के बल्ले से लगातार धड़ा–धड़ रन निकल रहे हैं। टॉप ऑर्डर में आक्रामक बल्लेबाजी के कारण यशस्वी अपनी पहचान बना चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तो उन्होंने अपना ऐसा अंदाज दिखाया, जिसने एमएस धोनी को भी सकते में डाल दिया। यशस्वी ने चेन्नई के खिलाफ अपने बेहतरीन प्रदर्शन के सिलसिले को जारी रखते हुए एक जबरदस्त अर्धशतक ठोक दिया। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस सीजन के पिछले मैच में यशस्वी कुछ भी असर डालने में नाकाम रहे थे। उस मैच में वह सिर्फ १० रन ही बना सके थे। इसके बावजूद एमएस धोनी की टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की यशस्वी की आदत नहीं गई और इस बार उन्होंने जयपुर में अपना धमाल मचाया।
बल्ले ने उगली आग
यशस्वी ने पारी के पहले ओवर में ही तीन चौके जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। इसके बाद तो बस उनका बल्ला आग उगलता ही रहा। बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने पावरप्ले के अंदर ही टीम को ६० के पार पहुंचा दिया। फिर सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर यशस्वी ने एक रन लिया और इस सीजन में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा कर लिया। जायसवाल ने सिर्फ २६ गेंदों में ये फिफ्टी पूरा किया। खास बात ये है कि चेन्नई के खिलाफ सिर्फ ५ पारियों में उनका ये तीसरा अर्धशतक था। २०२१ में डेब्यू करने वाले यशस्वी ने लगातार ३ सीजन में चेन्नई के खिलाफ अर्धशतक ठोका है। २१ साल के यशस्वी ने पहले विकेट के लिए जॉस बटलर के साथ सिर्फ ८.२ ओवरों में ही ८६ रनों की विस्फोटक साझेदारी की। इसके बाद भी उनका हमला जारी रहा और कुछ बेहतरीन शॉट्स उन्होंने जमाए। उन्हें १४वें ओवर में तुषार देशपांडे ने आउट किया। महज ४३ गेंदों में यशस्वी ने ७७ रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें से १२ गेंदों पर ८ चौके और ४ छक्कों ने महफिल लूटी।

अन्य समाचार