बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उन खबरों और दावों का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा था कि वह राजनीति से संन्यास लेंगी। उन्हीं के सोशल मीडिया अकाउंट से दो पन्नों का बयान जारी किया गया। बसपा चीफ के खंडन के बाद पार्टी कोआर्डिनेटर और उनके उत्तराधिकारी भतीजे आकाश आनंद ने प्रतिक्रिया दी। सोशल मीडिया साइट एक्स पर आनंद ने कहा कि बहन जी ने मुझे बीएसपी व आंबेडकरवादी मूवमेंट का अन्य राज्यों में प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी है, जिसे मैं और पार्टी की स्टेट यूनिट अच्छे ढंग से कर रहे हैं। विरोधी डरकर तमाम ऊल-जलूल की खबरें प्लांट कर रहे हैं।