ऑ स्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने भारतीय टीम की तारीफ की है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर आलोचनाओं को लेकर कहा है, ‘आपको भारत को क्रेडिट देना होगा, उन्होंने परिस्थितियों के हिसाब से खेला।’ मैक्ग्रा ने कहा, ‘वे जानते हैं कि स्पिनिंग ट्रैक पर वैâसे खेलना है। मुझे नहीं लगता, उन्हें कोई अनुचित लाभ मिला।’ दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग के अनुसार, रोहित शर्मा और विराट कोहली के अनुभव ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलाई, लेकिन इसमें ऑलराउंडर्स गेम चेंजर थे। उन्होंने भारतीय ऑलराउंडर्स की तारीफ करते हुए कहा, ‘रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल व हार्दिक पंड्या सभी शानदार थे।’ बकौल रिकी, टीम इंडिया संतुलन, युवा और अनुभव का मिश्रण है।