कभी-कभी कोई मशहूर शख्स भी कितना असहाय हो जाता है। यह देखना हो तो सिंगर- एक्टर लकी अली को देख लीजिए। हाल ही में उन्होंने ‘एक्स’ पर अपनी लाचारी का जिक्र किया है। गायक लकी अली ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘आज के समय में दुनिया में मुस्लिम होने का मतलब आप अकेले हैं। आपके दोस्त आपको छोड़ देंगे और दुनिया आपको आतंकवादी कहेगी।’ लकी अली ने कुछ दिनों पहले एक आईएएस अधिकारी और उनके परिवार पर बंगलुरु स्थित उनके फार्महाउस पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। हालांकि, अब इसमें उन्होंने अपने मुस्लिम होने का जिक्र क्यों किया, यह फिलहाल समझ से परे है।