मुंबई। करवट फाउंडेशन एवं आत्रेय आयुर्वेदिक पंचकर्म एवं रिसर्च सेंटर (अजमेर) के सौजन्य से संतमत अनुयायी आश्रम सचिन में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया गया। आश्रम के संतों एवं भक्तों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। डाॅक्टरों की टीम ने शिविर में परीक्षण एवं उपचार में सहयोग किया। शिविर आयोजन में सूरत चंद ठाकुर,मंतोस पांडेय, राजकुमार पाठक आदि मौजूद रहे। आश्रम पर उपस्थित महात्मा जी ने संतमत अनुयायी आश्रम की प्रकाशित पुस्तकों से आगंतुकों को सम्मानित किया।