मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिघाटकोपर में "मी वडार महाराष्ट्राचा" का मिलन समारोह सम्पन्न

घाटकोपर में “मी वडार महाराष्ट्राचा” का मिलन समारोह सम्पन्न

मुंबई: घाटकोपर पश्चिम स्थित जंगलेश्वर महादेव मंदिर में “मी वडार महाराष्ट्राचा” का मिलन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन “मी वडार महाराष्ट्राचा” के मुंबई अध्यक्ष यलप्पा कुशालकर के मार्गदर्शन में हुआ, जिसमें कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से वर-वधू परिचय और विवाह के अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया। इसके अलावा, बेरोजगारों के लिए रोजगार मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कंपनियों के सीईओ ने कई लोगों को रोजगार प्रदान किया।

समारोह के दौरान यलप्पा कुशालकर की मुंबई अध्यक्ष के रूप में पुनर्नियुक्ति की घोषणा की गई, और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यमंत्री और “मी वडार” के संस्थापक अध्यक्ष विजय दादा चौगुले ने श्री कुशालकर को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

वर-वधू मिलन कार्यक्रम में समाज के सदस्य एक दिव्यांग जोड़े का विवाह कराए गए, जो कि समारोह का एक भावनात्मक और विशेष पल था। इस अवसर पर कई प्रमुख राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विजय दादा चौगुले, विधायक दिलीप मामा लांडे, श्रीमती शेलार, बी आर एसी के वैद्यकीय अधिकारी बी आर धोत्रे, संदीप दलवी, अजय शेलार, “मी वडार महाराष्ट्राचा” के महाराष्ट्र संपर्क प्रमुख सुधीर पवार, संजय इरकल, दिनेश जाधव, अरविन्द शेलार, अजय जाधव, लहू पवार, महिला पदाधिकारी अर्चना लश्कर, शोभा जाधव, बसप्पा पुजारी, राजू उज्जली और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

समारोह के अंत में कार्यक्रम के संयोजक और मुंबई अध्यक्ष यलप्पा कुशालकर ने सभी अतिथियों का सम्मान पुष्प गुच्छ देकर किया। इस आयोजन ने समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने और समाज कल्याण के लिए योगदान देने का एक मजबूत संदेश दिया।

अन्य समाचार