दीपक शर्मा / जम्मू
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत के विचार की रक्षा के प्रति उत्साही हैं और प्रधानमंत्री पद के लिए पूरी तरह योग्य हैं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के लिए पूरी तरह से योग्य हैं, क्योंकि वह भारत के विचार की रक्षा करने को लेकर उत्साहित हैं। मुफ्ती ने कहा कि जो लोग सत्ता में हैं, उनके मुकाबले राहुल के पास देश के लिए ‘बहुत बेहतर दृष्टिकोण’ है।
मुफ्ती ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें इस बात पर ध्यान रखना है कि भारत के विचार को कैसे बचाया जाए, जिसके लिए महात्मा गांधी ने अपना जीवन लगा दिया, उनके परदादा जेल गए, उनकी दादी और पिता ने अपनी जान दे दी। मुझे लगता है कि इस समय यही उनका जुनून है। अगर एक प्रधानमंत्री में भारत के विचार को बचाने का जुनून है तो आपको इससे ज्यादा और क्या चाहिए? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए मुफ्ती ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री बनने का मानदंड “अशिक्षित होना है या गौरक्षकों को लोगों को कैसे मारना चाहिए इसके अलावा कोई दृष्टिकोण नहीं है।” उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि राहुल गांधी के पास इन गोरक्षकों और इस समय देश पर शासन कर रहे अन्य लोगों की तुलना में देश के लिए कहीं बेहतर दृष्टिकोण है।”