पिछले साल आई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने धूम मचा दी थी और इसके साथ ही इसकी अभिनेत्री अदा शर्मा ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। वैसे तो अदा काफी समय से बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रही थीं पर इस फिल्म के बाद अदा की गाड़ी चल निकली। उन्हें मीडिया का अटेंशन मिलने लगा और उनकी अदाएं भी पहले से काफी ज्यादा निखर गईं। अब हाल ही में अदा पूरी तरह से रामभक्ति में डूबी नजर आईं। असल में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे राम भजन गा रही हैं। अदा तो अभिनेत्री हैं पर सुरों से सजी उनकी आवाज ने लोगों को उनकी गायिकी का भी दीवाना बना दिया है। बस फिर क्या था अब लोग जमकर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। ऐसे में हो सकता है कि आनेवाले दिनों में अगर एक्टिंग की दुकान नहीं चली तो गायिकी के रूप में उन्हें एक नया ऑप्शन मिल ही गया है।