मुख्यपृष्ठग्लैमरभूत नहीं, महिलाओं को मर्द डराते हैं

भूत नहीं, महिलाओं को मर्द डराते हैं

अब चूंकि इस समय भूतिया फिल्म ‘स्त्री-२’ का बॉक्स ऑफिस पर हंगामा चल रहा है, ऐसे में हर जगह इसकी चर्चा हो रही है। उधर कोलकाता और बदलापुर जैसी घटनाओं ने भी बहस छेड़ रखी है। इसी बीच खिलाड़ी कुमार की पत्नी अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने एक अखबार के लिए लिखे गए अपने कॉलम ‘वाय घोस्ट्स डोंट स्केयर द इंडियन स्त्री’ में देश में महिला सुरक्षा को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि देश में महिलाएं भूतों से नहीं डरती बल्कि उन्हें मर्द डराते हैं। उन्होंने अपने लेख में श्रद्धा कपूर व राजकुमार राव अभिनीत ‘स्त्री-२’ का भी जिक्र किया। अब ट्विकंल की बात में सच्चाई की झलक तो दिखती है। आपका क्या खयाल है?

अन्य समाचार