मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिसाकेत महाविद्यालय में 'वीरों का अभिनंदन' कार्यक्रम आयोजित

साकेत महाविद्यालय में ‘वीरों का अभिनंदन’ कार्यक्रम आयोजित

सामना संवाददाता / कल्याण

`मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। ८ अगस्त को वीरों का अभिनंदन कार्यक्रम के तहत पूर्व सैन्य अधिकारी डॉ. योगेंद्र गुप्ता एवं प्रशासनिक अधिकारी पूर्व उप पुलिस अधीक्षक पंजाब पुलिस डॉ. रुपिंदर कौर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वसंत बी-हाटे ने विद्यार्थियों से राष्ट्रीय गौरव को जागृत रखने की अपील की। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने लक्ष्य को सामने रखकर ही देश की प्रगति कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में २०० विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस अभियान के तहत ९ अगस्त को `डॉन राउंड’ का आयोजन किया गया। यह प्रभात फेरी कॉलेज से म्हात्रे नाका, म्हात्रे नाका से हनुमान नगर रिक्शा स्टॉप और वापस कॉलेज तक संपन्न हुई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पंचप्राण की शपथ ली। साथ ही कल्याण-पूर्व की मिट्टी को एक कलश में भरकर उस कलश को दिल्ली भेजा जाएगा। सुबह के इस राउंड में साकेत जूनियर और सीनियर कॉलेज के ३०० छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। इस प्रभात फेरी में छात्रों ने `मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न देशभक्तिपूर्ण नारे दिए और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. वसंत बी-हाटे, साकेत ज्ञानपीठ शिक्षा संस्थान की सदस्य हेमा तिवारी, उप प्राचार्य प्रो. रानी रघुवंशी, प्रो. नवनाथ मुले, प्रो. पिउली भट्टाचार्य, प्रो. नीलेश कुशवाह, प्रो. संचिता पांडा आदि लोग उपस्थित रहे।

अन्य समाचार