मुख्यपृष्ठखबरेंएमजी मोटर की स्मार्ट ईवी होगी ‘कॉमेट’!

एमजी मोटर की स्मार्ट ईवी होगी ‘कॉमेट’!

सामना संवाददाता / मुंबई
ऑटोमोबाइल्स बनाने की करीब एक सदी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए एमजी मोटर इंडिया ने कल अपने आगामी स्मार्ट ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) का नाम ‘कॉमेट’ रखने की घोषणा की है। इस नाम की प्रेरणा १९३४ के मशहूर ब्रिटिश एयरप्लेन से मिली है, जिसने इंग्लैण्ड-ऑस्ट्रेलिया मैकरॉबर्टसन एयर रेस में भाग लिया था। ‘कॉमेट’ का आगाज ऐसे समय हुआ है, जब यातायात से सघन शहरों में ड्राइविंग करना तनावपूर्ण है और आसमान छूते र्इंधन के दामों, पार्किंग की नाकाफी जगहों और बढ़ते प्रदूषण के बीच चुस्त और भविष्यवादी समाधानों की जरूरत है। ‘कॉमेट’ कनेक्टेड, ऑटोमेटिक, इलेक्ट्रिक और शेयर्ड मोबिलिटी प्रदान कर इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक कदम आगे निकल गया है। एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट एवं प्रबंध निदेशक राजीव छाबा के अनुसार, शहरी यातायात में बदलाव का दौर चल रहा है, जहां मौजूदा और आगामी चुनौतियों को सम्बोधित करने के लिए नए जमाने के समाधान चाहिए। डिजिटल युग में आगे बढ़ने के साथ हम बड़ी संख्या में ऐसे नवाचारों को देखेंगे, जिनकी सीमा भविष्यवादी टेक्नोलॉजीज से लेकर अनोखे डिजाइनों और स्वच्छ परिवहन आदि तक हो सकती है। एमजी में हम ‘कॉमेट’ के माध्यम से जरूरी निर्णायक कदम उठाना चाहते हैं और हम सभी के बेहतर भविष्य के लिए समाधान बनाने की दिशा में ‘भरोसे की छलांग’ लगाना चाहते हैं। एमजी मोटर इंडिया के मौजूदा पोर्टफोलियो में हेक्टर जैसे वाहन शामिल हैं, जिसका नाम १९३० के दशक के आखिर में बने द्वितीय विश्वयुद्ध के फाइटर ब्रिटिश बाइप्लेन पर रखा गया था। इसी तरह ग्लॉस्टर का नाम एक प्रोटोटाइप जेट-इंजन एयरक्राफ्ट से लिया गया था, जिसे ब्रिटेन में बनाया गया था और पहली बार १९४१ में इसने उड़ान भरी थी।

अन्य समाचार