मुख्यपृष्ठनए समाचारम्हाडा ऑन रेंट! ...अडानी के आफिस में सरकारी अधिकारी

म्हाडा ऑन रेंट! …अडानी के आफिस में सरकारी अधिकारी

धारावी पुनर्वसन परियोजना का कार्यालय
म्हाडा से करेगा स्थानांतरण
सामना संवाददाता / मुंबई
धारावी झोपड़पट्टी के कायाकल्प के लिए राज्य सरकार द्वारा स्थापित धारावी पुनर्विकास परियोजना (डीआरपी) का कार्यालय, इसकी स्थापना से ही म्हाडा मुख्यालय की इमारत के पांचवें तल पर स्थित था। लेकिन अब डीआरपी ने यहां से अपना सामान समेटने की तैयारी कर ली है और जल्द ही इसे किंग्स सर्कल स्थित अडानी के कॉर्पोरेट ऑफिस में स्थानांतरित किया जाएगा। यानी अडानी के ऑफिस में सरकारी अधिकारी बैठेंगे। इसके लिए फाइलों का समेटना भी शुरू हो गया है।
फिलहाल, धारावी पुनर्विकास परियोजना का कार्यालय म्हाडा के बांद्रा पूर्व स्थित मुख्यालय में है। घटस्थापना के मुहूर्त पर इसे किंग्स सर्कल स्थानांतरित किए जाने की जानकारी सामने आई है। वर्षों से उपेक्षित यह कार्यालय अब धारावी पुनर्विकास परियोजना के वास्तविक काम शुरू होने के बाद चर्चा में आया है।
वर्तमान में धारावी में सर्वेक्षण, नंबरिंग आदि काम शुरू हो चुके हैं, जिनके लिए मौजूदा स्थान अपर्याप्त पड़ रहा है। इसी कारण से इसे किंग्स सर्कल स्थित षण्मुखानंद हॉल के पास की तीन मंजिली विशाल इमारत में स्थानांतरित किया जाएगा।

अन्य समाचार