मनमोहन सिंह
अपनी जिंदगी के ४० वसंत देख चुकी सीमा को जब जिम में वर्कआउट करते वक्त ३० साल के अमीत अहलावत ने हंसते हुए कहा, अरे आपको वर्कआउट करने की क्या जरूरत है? आप तो एकदम फिट हैं तो हल्की सी शरमा गई उसे उसका टोकना बुरा नहीं लगा। यह सिलसिला अलग-अलग जगह पर अलग-अलग तरीके से जारी रहा। शाम के वक्त जब मंजू अपनी महिला साथियों के साथ जॉगिंग पर जाती अमित से टकरा जाती।
लगभग महीना बीत गया। एक शाम जब सीमा जॉगिंग कर रही थी अमित ने उसे इशारों से रोकने को कहा और वह रुक भी गई। उसके दोस्त आगे निकल गए। अमित ने कहा, `कहां इन लोगों के साथ अब जॉगिंग कर रही हैं? कहां ये और कहां आप! आपको देखकर तो मॉडल भी शरमा जाए।’ सीमा ने जॉगिंग के लिए फिटिंग पहन रखी थी उस उसको समझ में आ रहा था कि अमित का इशारा किस तरफ था।
`तुम भी किसी मॉडल से कम नहीं हो
मॉडलिंग क्यों नहीं करते अमित?’
`बिल्कुल करूंगा तुम साथ रहो तो…’
`दोनों मिलकर करते हैं…’ कहते हुए सीमा आगे बढ़ गई, क्योंकि उसके दोस्त उसे बुला रहे थे!
जब वो घर पहुंची तो उसका पति पवन आज जल्दी घर पहुंच चुका था, उसने चाय बनाने के लिए कहा। वो किचन में जा ही रही थी कि उसके फोन में एक मैसेज चमक उठा। यह अमित का मैसेज था। वो चेंज करने अपने बेडरूम में पहुंची। उसने दरवाजा बंद किया और मैसेज चेक करने लगी। मैसेज में जॉगिंग करते हुए उसकी एक तस्वीर थी। तस्वीर की एंगल कुछ इस तरह थी कि वह खुद ही शरमा गई। तुरंत मैसेज आया।
`गुस्सा तो नहीं हो? क्या करुं… खुद को रोक नहीं पाया… यू आर सच ए स्वीट एंड….’
उसने तुरंत टेक्स्ट कर पूछा, `स्वीट एंड व्हाट?’
उसका कोई जवाब नहीं आया। उसने फिर वही सवाल दोहराया, `आय एम स्वीट एंड व्हाट?’
वहां से जवाब आया, `सेक्सी’
साथ में आया एक इमोजी दिल का। सीमा ने भी दो दिल वाला इमोजी भेज दिया।
बाहर से पवन की आवाज आई, `चाय का क्या हुआ…?’
उसने जवाब दिया, `चेंज कर रही हूं इतनी भी क्या जल्दी है…?’
जबकि हमेशा वो पवन के आते खुद ही चाय बना कर उसे दे देती थी। आज उसे आने में भी देरी हुई थी फिर भी पवन को ही सुना रही थी। पवन को आश्चर्य हुआ, लेकिन रिएक्ट नहीं किया।
सीमा ने टेक्स्ट किया, `चाय बना रही हूं उनके लिए… बाद में चैट करती हूं!’
`थोड़ा रुक जाओ’
`प्लीज समझो चाय जरूरी है, वरना नाराज हो जाएंगे ‘
`…और हमारी नाराजगी?’
`प्लीज गुस्सा मत करो’
`कैच यू डिनर के बाद’
`पक्का’
रात के १० बज गए थे, सीमा अमित के मैसेज का इंतजार कर रही थी। वो बार-बार मैसेज चेक कर रही थी। सीमा अपने पति के साथ ड्राइंग रूम में बैठकर टीवी देख रही थी। फिल्म सीमा के फेवरेट सलमान खान की थी, लेकिन आज उसका ध्यान फिल्म पर नहीं था। आखिरकार पवन ने पूछा ही लिया, `क्या बात है आज तुम्हारा ध्यान सलमान खान पर नहीं, बल्कि तुम्हारे फोन पर है?’
सीमा ने कोई रिएक्ट नहीं किया। उसने फिर हंसते हुए पूछा, `क्या सलमान ने शादी से मना कर दिया?’ सीमा ने इस दफा भी कोई जवाब नहीं दिया। वो उठकर बेडरूम में चली गई। उसने अमित को मैसेज किया,
`कहां गायब हो गए कब से वेट कर रही हूं… फिक्र ही नहीं है!’
कुछ सेकेंड के बाद अमित का हंसता हुआ इमोजी आया।
`अब पता चला इंतजार क्या होता है? मैं तो रोज इंतजार करता रहता हूं तुम्हारे दीदार का’
`सॉरी किचन में ज्यादा टाइम लग गया। अब से तुम्हें कोई शिकायत नहीं होगी’
`पक्का’
`बिल्कुल पक्का’
और सीमा अपने पति पवन के साथ अपने फेवरेट हीरो सलमान खान की फिल्म छोड़कर अमित के साथ चैट में बिजी हो गई। फिल्म खत्म हो गई पवन बेडरूम में आ गया।
उसने तुरंत फोन बंद कर दिया। अमीत ने पूछा, `तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं है?’
`हल्का सा सिरदर्द है सो जाती हूं, ठंड सी लग रही है’ कहते हुए सीमा ने ब्लैंकेट ओढ़ लिया। पवन ने पूछा, `एसी बंद कर दूं।’ सीमा ने कोई जवाब नहीं दिया। नींद सीमा से कोसों दूर थी। उसका ध्यान उन मैसेज पर था जो लगातार उसके फोन पर आ रहे थे। आधा घंटा बीत गया। उसने ब्लैंकेट हटाया। पवन सो गया था।
क्रमश: