मुख्यपृष्ठनए समाचारमिलिंद मोरे मामला : सेवन सीज रिसॉर्ट किया गया जमीदोंज

मिलिंद मोरे मामला : सेवन सीज रिसॉर्ट किया गया जमीदोंज

वसई। विरार के नवापुर स्थित सेवन सीज बीच रिसॉर्ट में भीड़ की पिटाई से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पदाधिकारी मिलिंद मोरे की मौत हो गई थी। जिसके बाद अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेश के बाद इस अधिकृत रिसॉर्ट को मनपा और राजस्व विभाग ने तुरंत संयुक्त कार्रवाई कर ध्वस्त कर दिया। बता दें कि वसई गांव, भुईगांव कलबं, राजोदी, नवापुर, अर्नाला, वतार, वसई के पश्चिमी समुद्री तट से सटे हुए हैं। ऐसे क्षेत्रों में सैकड़ों रिसॉर्ट बनाए गए हैं। इनमें से कुछ रिसॉर्ट्स अवैध रूप से बनाए गए हैं। वसई के प्राकृतिक परिवेश के कारण इन रिसॉर्ट का आनंद लेने के लिए मुंबई सहित अन्य हिस्सों से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। कुछ रिसॉर्ट्स में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कोई उपाय नहीं किए जाते हैं, इनमें से कुछ रिसॉर्ट्स अवैध रूप से स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा ऐसे भी रिसॉर्ट हैं जिनके पास शराब का लाइसेंस नहीं है, लेकिन वहां पर बेरोक-टोक शराब पिलाई जाती है। शिवसेना (बालासाहेब ठाकरे) के उत्तर भारतीय जिला प्रमुख सुरेंद्र सिंह राज ने आरोप लगाया है कि संबंधित प्रशासनिक तंत्र वित्तीय हितों के कारण जानबूझकर इन घटनाओं को नजरअंदाज किया जा रहा था।आरोपियों को ४ अगस्त तक पीसी अर्नाला के सेवन सीज रिशार्ट में ठाणे शिवसेना के पूर्व उपप्रमुख मिलिंद मोरे की मौत के मामले में अर्नाला सागरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए ११ आरोपियों को ४ अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि इस मामले में अर्नाला सागरी पुलिस ने अज्ञात ऑटोरिक्शा चालक समेत १८ लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था, लेकिन सोमवार को हत्या की धारा ३०२ लगा दी गई।

अन्य समाचार