हिंसा में मरनेवालों का आंकड़ा ३०० पार
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
बांग्लादेश में भारी हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। इसी के साथ बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया है। यहां सेना सत्ता में इन और हसीना आउट हो गई हैं। सेना प्रमुख वकार-उज-जमान के अल्टीमेटम देने के बाद महज ४५ मिनट के भीतर न सिर्फ शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया, बल्कि वह देश छोड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर चली गर्इं। उनके इस्तीफे के बाद बांग्लादेश सेना के प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने प्रेस कॉन्प्रâेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा, `पीएम शेख हसीना के इस्तीफा के बाद अब हम शासन करेंगे। अंतरिम सरकार का गठन करके देश चलाएंगे। वहीं दूसरी ओर प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना के घर में घुसकर तोड़-फोड़ की। वहां हिंसात्मक घटनाएं बढ़ गई हैं।
बता दें कि पीएम शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर रविवार से शुरू हुई हिंसा में कुछ घंटों के भीतर ही ३०० लोगों की मौत हुई और अरबों की संपत्ति को आग के हवाले कर दिया गया। सभी बड़े शहरों में लाखों की तादाद में लोग शेख हसीना के इस्तीफे की मांग करते हुए सड़कों पर उतर गए। राजधानी ढाका पर प्रदर्शनकारियों ने पूरी तरह कब्जा कर लिया है। शेख हसीना के साथ उनकी बहन ने भी ढाका छोड़ दिया है। सूत्रों की मानें तो बांग्लादेश आर्मी चीफ ने हसीना से कहा था कि उनको सम्मानजनक तरीके से इस्तीफा देकर सत्ता से हट जाना चाहिए।
हसीना के बेड पर कब्जा
बांग्लादेश में आंदोलनकारी शेख हसीना के आवास में घुस गए और उनके बिस्तर पर कब्जा कर लिया है। इस घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। वायरल हो रहे वीडियो में एक युवा आंदोलनकारी को जूते पहने हुए हसीना के बिस्तर पर लेटे हुए देखा जा सकता है। साथ ही वह यह भी चिल्ला रहा, `गणभवन हमारे नियंत्रण में है।’ उल्लेखनीय है कि गणभवन, बांग्लादेश का पीएम आवास है। उनके जाने के एक घंटे के भीतर, हजारों लोगों ने पीएम आवास पर हमला बोल दिया।