सामना संवाददाता / मुंबई
मालेगांव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की रविवार को होनेवाली जनसभा की जोरदार तैयारी कर ली गई है। सभास्थल सहित मालेगांव शहर और पंचक्रोशी भगवा लहर से सराबोर हो गया है। जगह-जगह लहराते हुए भगवा ध्वज, स्वागत के लिए भव्य कमानी, मराठी और उर्दू भाषा में दिखाई दे रहे होर्डिंग्स वातावरण में निष्ठावानों के महामेला को लेकर बहुत अधिक उत्सुकता बढ़ाने वाली है।
मालेगांव में महाराजा सयाजीराव गायकवाड महाविद्यालय का मैदान आज यानी रविवार की शाम होनेवाली ऐतिहासिक सभा का गवाह बनने के लिए तैयार है। भगवा ध्वज, भव्य कमानी, स्वागत के होर्डिंग्स से हर तरफ भगवा माहौल है। शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में उर्दू भाषा के स्वागत होर्डिंग ध्यान केंद्रित करनेवाले हैं। मुस्लिम भाई उद्धव ठाकरे के विचारों को सुनने और उनका समर्थन करने के लिए बड़ी संख्या में आएंगे। कुल मिलाकर, हर तरफ शिवसेना और शिवसेना की ही चर्चा हो रही है और भगवा का चैतन्य प्रवाहित हो रहा है।
उद्धव साहेब के साथ हंसेंगे… मालेगांवकरों का एक ही संकल्प
मालेगांव और आस-पास के इलाके में पिछले कई दिनों से उद्धव ठाकरे की जनसभा की ही चर्चा है। केंद्र और राज्य की सरकार ने किसानों को मझधार में छोड़ दिया है। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दों को हमेशा दरकिनार किया। इस निर्दयी सरकार के खिलाफ गुस्सा बढ़ गया है। हम नागरिकों को बदलने की ताकत रखनेवाले शिवसेना के साथ ही हैं, ऐसा संकल्प जगह-जगह व्यक्त किया जा रहा है। ‘घरनी भाकर खासू, लेकिन उद्धवसाहेब के साथ हंसेंगे’ ऐसी ही अहिरानी भाषा में जैसे शपथ लेने का माहौल है।
हम आएंगे…भारी संख्या में आएंगे!
शहरवासियों के साथ तहसील के ग्रामीण आज शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत और पदाधिकारियों से मुलाकात करने के लिए पहुंच रहे हैं। उस दौरान भीड़ का सिलसिला दिनभर चलता रहा, जिसमें युवाओं की संख्या अधिक थी। रविवार की सभा में हम आएंगे, प्रचंड संख्या में आएंगे। हम शिवसेना के साथ ही रहेंगे, ऐसी भावना वे व्यक्त कर रहे हैं। नागरिकों के मिलनेवाले उत्स्फूर्त प्रतिसाद से रविवार की ये सभा अतिविराट होगी और विरोधियों को झटके का प्रमाण देनेवाली होगी।