विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
अयोध्या परिक्षेत्र के सुल्तानपुर जिले की गली-गली में सड़कछाप गुंडे-मवाली घूम रहे हैं। जिनकी नकेल कसने और धरपकड़ का यहां के नए पुलिस कप्तान ने अभियान छेड़ दिया है। इन अपराधियों को नाम दिया है ‘मिनी गुंडा’। महज तीन दिनों के भीतर ही सिर्फ आठ थाना क्षेत्रों में १३१ ‘मिनी गुंडे’ चिह्नित किये गए। जिनके खिलाफ वारंट कर केस दर्ज कर दिया गया है।
अमरोहा से स्थानांतरित होकर आए आईपीएस अफसर कप्तान कुंवर अनुपम सिंह ने सुल्तानपुर में सड़क छाप गुंडई-दबंगई अपराध करने वाले अपराधियों की कुंडली खंगाल उन्हें तलाशना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में भारतीय न्याय संहिता की धारा १२९ के तहत ‘मिनी गुंडा और मवालियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। अभियान के क्रम में सुलतानपुर पुलिस ने २ से ४ फरवरी तक ताबड़तोड़ १३१ अपराधियों का चालान कर डाला। थानाक्षेत्रवार की गयी इस कार्यवाही में जयसिंहपुर में २८,कादीपुर में ५,कोतवाली देहात में ४०, बन्धुआकला में २, गोसाईगंज में १९,कुड़वार में ८, चांदा में २५, व अखंडनगर में ४ मिनी गुंडे चिह्नित किये गए। जिनके खिलाफ वारंट कर कार्यवाही की जा चुकी है। वहीं पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, सुल्तानपुर पुलिस की ये मुहिम अभी जारी रहेगी।