मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिलायन्स क्लब ऑफ मुंबई एयरपोर्ट की ओर से ‘मिनी ओलिंपिक’ प्रतियोगिता का...

लायन्स क्लब ऑफ मुंबई एयरपोर्ट की ओर से ‘मिनी ओलिंपिक’ प्रतियोगिता का आयोजन

सामना संवाददाता / मुंबई

लायन्स क्लब ऑफ मुंबई एयरपोर्ट, लायंस इंटरनेशनल का एक समर्पित हिस्सा है, जो समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले ३७ वर्षों से क्लब ‘मिनी ओलिंपिक’ – विशेष बच्चों के लिए एक अनोखी खेल प्रतियोगिता आयोजन करते हुए आ रहा है।
यह विशेष आयोजन दिव्यांग बच्चों के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है, जिससे उन्हें अपने शारीरिक कौशल और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता दिखाने का अवसर मिलेगा। आमतौर पर ऐसे बच्चों को खेलों में भाग लेने के अवसर बहुत कम मिलते हैं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य उनकी प्रतिभा को बढ़ावा देना, आत्मविश्वास बढ़ाना और खेलों के प्रति उनकी रुचि को प्रोत्साहित करना है। इस ३८वां मिनी ओलिंपिक खेल महोत्सव आगामी २ फरवरी २०२५ को सुबह ८ बजे, तिलक विद्यालय, विले पार्ले-पूर्व, मुंबई में किया गया है।
लायन स्मिता चौधरी के नेतृत्व में, ३८वां मिनी ओलिंपिक पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया जाएगा। इस वर्ष, २५ से अधिक विशेष विद्यालयों के लगभग ६७० दिव्यांग छात्र इस क्रीड़ा महोत्सव में भाग लेंगे।

अन्य समाचार

भीड़