मुख्यपृष्ठनए समाचारबिजली आपूर्ति और सड़क की बदहाली पर झल्लाए मंत्री ...संबंधित अधिकारियों को...

बिजली आपूर्ति और सड़क की बदहाली पर झल्लाए मंत्री …संबंधित अधिकारियों को बोले-सुधर जाओ

मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर
कुशीनगर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक में बिजली की बदहाल व्यवस्था और उखड़ी सड़क का मुद्दा छाया रहा। अपने नेताओं की पीड़ा सुनने के बाद प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा झल्ला गए। बिजली निगम और पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता और एक्सईएन को चेतावनी देते हुए सुधरने की हिदायत दी। उन्होंने डीएम को भी इस पर ध्यान देने को कहा। विकास कार्यों की समीक्षा किए और जन-जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया। जिले में प्रभारी मंत्री के होने के बावजूद शहर में बिजली कटौती ़गुरुवार को भी जारी रही। करीब पांच घंटे तक टुकड़ों में बिजली गुल रही।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि बरसात में सड़कों का निर्माण नहीं हो सकता है, लेकिन राहगीरों को चलने योग्य मरम्मत कर इसे बनाया तो जा सकता है। इसमें लापरवाही या टाल-मटोल करना अच्छी बात नहीं है। सरकार लोगों की सुविधा के लिए अनेक योजनाएं संचालित की है, ताकि निचले तबके के लोगों को लाभ मिल सके। बिजली व्यवस्था में अफसर सुधार लाएं। बिजली कटौती और निगम के अफसरों की मनमानी की शिकायत अधिक है। सरकार की मंशा के अनुसार, काम नहीं करने वाले अफसरों या कर्मचारियों पर कार्रवाई तय है।

अन्य समाचार

पहला कदम