एक वक्त था जब चीची का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा था। ऐसे में उनके फैंस की लंबी संख्या थी। एक बार उनके घर एक नौकरानी रखी गई। बाद में पता चला कि वह किसी मंत्री की बेटी थी। हाल ही में इस बात का खुलासा गोविंदा की पत्नी सुनीता ने किया है। सुनीता ने बताया कि मंत्री की बेटी नौकरानी बनने का नाटक कर २०-२२ दिन उनके घर पर रही थी। बाद में जब उसका बैकग्राउंड चेक करवाया गया तो उसने रोते हुए कबूल किया कि वह गोविंदा की फैन है।