कल्याण: एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किए गए एक नाबालिग युवक को पुलिस हिरासत में बाल सुधार गृह ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में वह पुलिस की निजी गाड़ी से फरार हो गया। टिटवाला पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। आरोप है कि किशोर को इस बात का डर था कि उसके खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है और उसे जेल भेजा जाएगा, इसलिए उसने भागने का फैसला किया। किशोर के परिवार वालों को चिंता है कि जेल के डर से वह कोई गलत कदम न उठा ले, इसलिए उसकी जल्द से जल्द तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार टिटवाला क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का आरोप इस किशोर पर लगा था। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया। टिटवाला पुलिस किशोर को भिवंडी के बाल सुधार गृह में पेश करने के लिए ले जा रही थी। बुधवार दोपहर जब पुलिस की गाड़ी भिवंडी के सावद क्षेत्र में रुकी, तो किशोर अचानक गाड़ी से फरार हो गया। पुलिस ने उसका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह हाथ नहीं लगा।
टिटवाला पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुरेश कदम ने बताया कि सावद इलाके में ट्रैफिक जाम के दौरान किशोर फरार हो गया। उन्होंने कहा कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। किशोर के परिवार वालों का कहना है कि उसे जेल जाने का डर है और इसी वजह से वह भागा। उन्हें डर है कि कहीं जेल के डर से वह कोई गलत कदम न उठा ले। परिवार ने पुलिस से उसकी जल्द से जल्द तलाश करने की अपील की है।